इंदौर। शहर के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित एक कॉपर वायर फैक्ट्री से चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना में 600 किलो कॉपर वायर की चोरी की गई है, जिसकी बाजार कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। चोरी की पूरी घटना फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना 3 दिन पुरानी है।
क्या है मामला?
दरअसल, यह घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, जहां इंडस्ट्रियल एरिया में कई फैक्ट्रियां संचालित होती हैं। इनमें से एक कॉपर वायर फैक्ट्री से 30 दिसंबर को चोरी की यह घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक लाल रंग की जर्सी पहने हुए वायर के बंडलों को खींचकर ले जाते हुए देखा गया। फैक्ट्री संचालक द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
चोरी की घटना से इंडस्ट्रियल क्षेत्र में हड़कंप
कॉपर वायर की इस बड़ी चोरी के बाद इंडस्ट्रियल एरिया के अन्य फैक्ट्री संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री संचालक सुरक्षा उपायों को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है। “घटना तीन दिन पुरानी है और सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करेगी।”
One Comment