
मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। जिले के कोलगवां थाना की बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामस्थान के पास ट्रक की टक्कर से एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में 35 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बस सतना से गढ़वा के लिए जा रही थी। तभी अचानक दोपहर 12 बजे के आसपास जिले से लगभग 15 किलोमीटर दूर रामस्थान के पास सामने से आ रहे ट्रक के किनारे से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।

अस्पताल पहुंचे कलेक्टर-एसपी
कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इस दौरान एसडीएम सुरेश गुप्ता और तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें- सतना : बारात लेकर जा रही बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, करंट की चपेट में आने से 17 लोग झुलसे