ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Aamir Raza Hussain Death : थिएटर के उस्ताद आमिर रजा हुसैन का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट डेस्क। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का निधन हो गया है। आमिर रजा हुसैन ने बीते दिन अपने दिल्ली स्थित घर पर 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। तेजतर्रार, स्पष्टवादी और महत्वाकांक्षी, आमिर रज़ा हुसैन शानदार थिएटर के उस्ताद थे। वे अपने पीछे पत्नी विराट तलवार और दो बेटों को छोड़ गए हैं।

कौन थे आमिर रजा हुसैन

हुसैन का जन्म 6 जनवरी, 1957 को एक कुलीन अवधी परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी परवरिश उनकी मां ने की थी। अदाकारी और बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट होने के साथ-साथ आमिर रज़ा हुसैन पढ़ाई में भी अच्छे थे।

हुसैन ने भारत को मेगा थिएटर प्रोडक्शन का अनुभव कराया

बता दें कि ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’ और अब अपकमिंग ‘आदिपुरुष’ जैसी बड़ी फिल्मों से पहले ही आमिर रजा हुसैन की क्रिएटिव पावर ने भारत को ‘द फिफ्टी डेड वॉर’ के जरिए एक मेगा थिएटर प्रोडक्शन का एक्सपीरियंस कराया था। हुसैन ने ‘द फिफ्टी डे वॉर’ में कारगिल की कहानी को इस तरह सुनाया जिसे आज तक कोई नहीं सुना पाया है। उन्होंने जीसस क्राइस्ट-सुपरस्टार और द लेजेंड ऑफ राम भी मंच पर पेश की थी।

इन फिल्मों में हुसैन ने किया था अभिनय

हुसैन दो फिल्मों में दिखाई दिए इनमें ‘किम’ (1984) में, रुडयार्ड किपलिंग के नॉवेल पर बेस्ड फिल्म जिसमें पीटर ओ’टोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और शशांक घोष की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा, ‘खुबसूरत’ (2014), जिसमें सोनम कपूर और फवाद ने अभिनय किया था।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button