जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP News: तमंचे पर डिस्को करने वाले कांग्रेस MLA पर FIR, गृह मंत्री ने दिए SP को कार्रवाई के निर्देश; जानें पूरा मामला

भोपाल/अनूपपुर। नए साल के जश्न को लेकर अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ सुर्खियों में हैं। विधायक का मैं हूं डॉन गाने पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कोतमा पुलिस ने 336, 25, 9 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

BJP को गाने से दिक्कत है, तो बैन लगाए : सराफ

इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने सफाई देते हुए कहा कि वह खिलौने वाली बंदूक से हवाई फायर कर रहे थे। उसी से आतिशबाजी की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जांच के लिए तैयार हूं। उनका कहना है कि ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर भी बैन नहीं है…, तो फिर उस पर डांस करने में गलत क्या है। अगर बीजेपी को गाने से दिक्कत है, तो उस पर बैन लगाए। मेरे पास जितने कारतूस इशू हुए उसका रिकॉर्ड है।

गृह मंत्री ने अनूपपुर SP को दिए जांच के निर्देश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के फायरिंग वाले वायरल वीडियो को लेकर अनूपपुर एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी देखा है वो वीडियो… सुनील सर्राफ ने जो किया वो गलत है। गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं…।

VD शर्मा ने कहा- लाइसेंस रद्द होना चाहिए

कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के तमंचे पे डिस्को पर मप्र BJP अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा- इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और इन्होंने जिस प्रकार से गन लहरा कर गोली चलाई है, उनका लाइसेंस रद्द होना चाहिए। इस घटना की बीजेपी के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि विधायक होकर इस तरह का कृत्य करना निंदनीय है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, कोतमा विधायक के घर पर नव वर्ष के अवसर पर पार्टी का आयोजन हुआ। तभी फिल्मी स्टाइल में कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ की एंट्री हुई। ‘अरे दीवानों जरा पहचानों… मैं हूं कौन… मैं हूं डॉन गाना शुरू हुआ। इसी गाने पर विधायक ने पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर स्टेज पर ही हवाई फायर कर दिया। हर्ष फायर करते हुए विधायक भी जमकर थिरके। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने उनकी इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मंच पर डांस करते समय मंच पर विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। बताया गया मंच पर जो वह बंदूक लहरा रहे हैं, वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है। अब इस मामले को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। बीजेपी ने आड़े हाथों लेते हुए विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : मध्य प्रदेश में सर्दी का प्रकोप, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी; 5-6 जनवरी को बारिश-ओले के आसार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button