
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में नर्सिंग की एक छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल, छात्र-छात्रा दोनों ही कनाडिया स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। जहां दोनों के बीच हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं शादी की बात पर छात्रा ने धर्म बदलने पर ही शादी करने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
शादी करने के लिए बदलना होग घर्म
एसीपी आशीष पटेल के अनुसार, पीड़ित छात्रा ने आजाद नगर थाना क्षेत्र में अपने ही कॉलेज के एक छात्र बिलाल के खिलाफ मामाला दर्ज करवाया है। पीड़िता का कहना है कि, दोनों 2 सालों से कनाडिया स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में साथ पढ़ाई कर रहे हैं। पीड़िता आजाद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि बिलाल बंगाली के पास रहता है। दोनों की कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही दोस्ती हुई थी। छात्र-छात्रा दोनों ही एक दूसरे से प्यार करने लगे।
जिसके बारे में छात्रा के घरवालों को पता चलने पर उन्होंने बिलाल से दोस्ती खत्म करने और उससे मिलने से मना किया। जब पीड़िता के घरवालों ने बिलाल से मिलने से इंकार कर दिया तो पीड़िता ने बिलाल से भागकर शादी करने की बात कही। जिस पर बिलाल बिखर गया और उसने कहा कि मैं तुमसे तभी शादी करूंगा जब तुम धर्म परिवर्तन करोगी। जिसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस में आरोपी बिलाल खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पीड़िता कई बार बिलाल के साथ शहर के बाहर भी घूमने गई थी।
#इंदौर : नर्सिंग की छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी बोला- मुस्लिम धर्म अपनाओ तो करूंगा शादी। पीड़िता की शिकायत #पुलिस ने दर्ज किया केस।#Marriage #LoveJihaad @MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/I5VIuctT7D
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 24, 2023