
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त की राशि महिलाओं के खाते में जारी करेंगे। इसके पहले सीएम शिवराज ने आज कहा कि उन्होंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालेंगे। अब उन्हें ये बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इंदौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी।
सीएम ने बहनों से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। सीएम शिवराज ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गांव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।
मेरी लाड़ली बहनों,
मैंने आपको वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा।… pic.twitter.com/bj8F6lLmXa
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 8, 2023
दूसरी किश्त 10 जुलाई को होगी जारी
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त की धनराशि हितग्राहियों के बैंक खातों में आगामी 10 जुलाई को अंतरित की जाएगी। राज्य की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए अंतरित करने का निर्णय लिया है। इस पर अमल जून माह में प्रारंभ हो गया है। अब जुलाई में इस योजना के तहत दूसरी किश्त हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई जाएगी।