जबलपुरमध्य प्रदेश

सब्जी का बोरा कहकर ले जा रहा था शख्स, पुलिस ने बोरा खुलवाया तो उड़े होश… निकला पिता का हत्यारा

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पनागर में तहसीली कार्यालय के पास रहने वाले 25 साल के बेटे ने 50 वर्षीय शराबी पिता की हत्या कर दी। बता दें कि वो शव को बोरे में भरकर ठिकाने लगाने जा रहा था, तभी रात्रि गश्त कर रही अधारताल पुलिस की टीम ने संदिग्ध लगने पर उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बोला कि बोरे में सब्जी भरी हुई है। पुलिस को संदेह हुआ और चेक किया तो बोरे में उसके पिता का शव मिला। जिसे देखने के बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

क्या है पूरा मामला ?

अधारताल थाना टीआई शैलेश मिश्रा ने बताया कि पनागर तहसील कार्यालय के पास रामलाल वंशकार और उसका परिवार रहता था। रामलाल वंशकार सोमवार देर रात शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा देख बेटे अमन वंशकार ने अपने पिता को समझाया लेकिन वे समझने की बजाए पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा। मां के साथ पिता का ऐसा दुर्व्यवहार देख बेटे को इतना बुरा लगा कि उसने गुस्से में आकर पास में पड़े मां के ब्लाउज से पिता का गला घोंट कर हत्या कर दी।

पुलिस ने पूछा तो बोला बोरे में सब्जी है

पिता की हत्या करने के बाद आरोपी अमन वंशकर ने शव को बोरी में भरा और बाइक से महाराजपुर अधारताल पहुंचा, जहां अधारताल पुलिस की पेट्रोलिंग चल रही थी। पुलिस ने युवक को बाइक में बोरी लादे हुए देखा तो रोककर उससे पूछताछ की। इस दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वे लौकी लेकर व्यापार मंडी जा रहा है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ और जांच पड़ताल की तो बोरी में शव बरामद हुआ। शव के हाथ और पैर दोनों रस्सी से बंधे हुए थे। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस की टीम ने तत्काल ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।

कचरा गाड़ी चलाता है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन वंशकार नगर पालिका परिषद की कचरा गाड़ी चलाता है। उसके पिता रामलाल फैक्ट्री में काम करते थे। पिता काम से छूटने के बाद रोजाना शराब पीता था और इसलिए उसका विवाद मोहल्ले से लेकर घर वालों से होता था।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button