
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले एक फरियादी से बाइक की लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया। आरोपी जब अपने काम से लौटकर आ रहा था तो उसके साथ इलाके में रहने वाले 2 बदमाशों ने मारपीट की और बाइक लेकर फरार हो गए। जब युवक बाइक के पीछे भाग रहा था तो आरोपियों ने पत्थर उठाकर उसे डराया, जिसके बाद फरियादी ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
क्या है मामला ?
एडिशनल एसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना 28 मार्च रविवार की है। जब शाम 8:00 बजे के करीब बाइक से रंगवासा से काम कर लौट रहा फरियादी जब इलाके में शौच करने रुका, तब इलाके के दो बदमाश सूरज पिता पीरुलाल निवासी दिग्विजय मल्टी और राहुल पिता दिनेश चौहान ने उसकी बाइक ली और मौके से वह फरार हो गए।
#इंदौर : #द्वारकापुरी_थाना क्षेत्र में एक युवक से दो 2 बदमाशों ने मारपीट की और #बाइक लेकर फरार हो गए थे। #पुलिस ने चोरी की बाइक सहित दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है : #अभिनय_विश्वकर्मा, एडिशनल एसीपी@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/rdTZAlk8hJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023
बाइक समेत आरोपियों को दबोचा
पुलिस द्वारा जब घटना के बाद इलाके में छानबीन की गई तो चोरी की बाइक सहित दोनों आरोपियों गिरफ्त में आए। इसके साथ ही आरोपी के अन्य मामलों की पुलिस तलाश कर रही है, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ेें: इंदौर : प्लाईवुड व्यापारी के यहां चोरी, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ