ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवपुरी ADM ने लोकतंत्र पर उठाए सवाल, कहा- वोट डालकर हमने भ्रष्ट नेता पैदा किए; देखें Video

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के ADM उमेश कुमार शुक्ला का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। नगरीय निकाय चुनाव से एक दिन पहले लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए शिवपुरी ADM ने कहा कि हमने वोट डालकर भ्रष्ट नेता पैदा किए हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वोट डालना बहुत बड़ी गलती है : शिवपुरी ADM

जानकारी के मुताबिक, वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने को लेकर कुछ लोग शिवपुरी ADM उमेश कुमार शुक्ला के चैंबर में पहुंचे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता। इस बात पर शिवपुरी ADM कहने लगे कि आपने आज तक वोट डालकर क्या किया ? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए ? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं।

ये भी पढ़ें- शिवपुरी में तहसीलदार 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया, सरपंच से प्रमाण पत्र के बदले में मांगे थे डेढ़ लाख रुपए

मतपत्र हो गए थे खत्म

ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों (EDV) के जरिए से मतदान का अधिकार दिया गया है। तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म होने की वजह से कई कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए। जिसकी शिकायत लेकर सोमवार को एक प्रत्याशी और कुछ कर्मचारी ADM से मिलने गए थे। इस पर उन्होंने कहा कि जो मतपत्र थे, वे डलवा दिए हैं और अब कुछ नहीं हो सकता है। वायरल हो रहा ये वीडियो ADM के चैंबर का बताया जा रहा है।

नोट- हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button