
नई दिल्ली। मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में खेले जा रहे डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) कंटेंडर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को जर्मनी के सेड्रिक मीस्नर और युआन वान की जोड़ी को शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी ने 21 मिनट तक चले मुकाबले को 3-0 (11-8 11-3 11-8) से अपने नाम किया। फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना शिन युबिन और लिम जोंगहून की कोरियाई जोड़ी से होगा। मनिका और साथियान क्रमश: महिला और पुरुष एकल के पहले दौर में ही बाहर हो गए थे। पुरुष एकल में हरमीत देसाई को शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के लियांग यानिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। लगभग 20 मिनट तक चले मैच में देसाई 5-11, 6-11, 5-11 से हार गए। उनकी हार से पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। महिला एकल में भी भारत का अभियान अयहिका मुखर्जी की हार के साथ खत्म हो गया। अयहिका को प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की मियू नागासाकी से 0-3 (5-11, 9-11, 10-12) से हार का सामना करना पड़ा।