खबरें ज़रा हटकेताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीएम मोदी की ऐसी दीवानगी, 100 वें संस्करण के दौरान एक शख्स ने बनवा लिया अपने शरीर पर मन की बात का टैटू

भोपाल : आज प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100 वें संस्करण के मौके पर प्रदेश बीजेपी ने राज्य के 25 हजार स्थानों पर मन की बात सुनने के लिए लोगों को बुलाया। भोपाल में इस दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला। राजधानी के भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में रवि राजदेव नाम के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से पहले टैटू बनवाने की ख्वाहिश आयोजकों से व्यक्त की। इस कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने तत्काल राजदेव के “मन की बात” को पूरा करते हुए टैटू आर्टिस्ट हैरी नाथानी को बुलाकर टैटू बनवाया।

ढाई घंटे में बनकर तैयार हुआ टैटू

आर्टिस्ट हैरी को मोदी के मन की बात का टैटू बनवाने में लगभग ढाई घंटे से ज्यादा का समय लगा। इस दौरान राजदेव ने पेट और पीठ दोनों तरफ टैटू बनवाया। रवि लंबे समंय वे मोदी के प्रशंसक हैं और उनके कामों से प्रेरित होकर उन्हे टैटू बनवाने का आइडिया आया। बीजेपी प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा ही है कि एक साधारण इंसान से लेकर दुनिया के ताकतवर देशों के मुखिया तक उनके फैन हैं।

ये भी पढ़ें –  चुनावी साल में आखिर “क्यों” मन की बात का 100 वां एपिसोड बना इवेंट की वजह ?, कौन-कौन से दिग्गज पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच ?, जानिए इस खबर के जरिए

संबंधित खबरें...

Back to top button