भोपालमध्य प्रदेश

कांस्टेबल ने एसपी और महिला पुलिस अफसर पर मारपीट के आरोप लगाए, 4 दिन बाद थाने में शिकायत

एसपी ने कहा- आरोपी कांस्टेबल पर गंभीर आरोप, इसलिए 22 सितंबर को ही सस्पेंड कर दिया था

भोपाल। एसपी हेड क्वार्टर रामजी श्रीवास्तव और एक महिला पुलिस अफसर पर एक निलंबित कांस्टेबल ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि दोनों अफसरों ने मारपीट की है और मोबाइल फोन रख लिया है। घटना 4 दिन पहले की है। उसके शरीर पर पिटाई के निशान हैं। घटना के संबंध में हबीबगंज पुलिस से शिकायत भी की गई है। मामले में एसपी ने आरोपों को मनगढंत बताया है।

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह डीआरपी लाइन में पदस्थ है और वाहन चालक है। सालभर से महिला अफसर के सरकारी वाहन का ड्राइवर था। 22 सितंबर को ड्यूटी बदलने पर वह महिला अधिकारी के घर पर रखा अपना बैग और मोबाइल फोन लेने पहुंचा तो उन्होंने मोबाइल फोन देने से मना कर दिया। इसकी शिकायत करने वह एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव के ऑफिस में पहुंचा। वहां तीन घंटे तक बाहर बैठाए रखा गया। यहां महिला अधिकारी पहले से मौजूद थीं।

छिंदवाड़ा में ट्रक से टकराई पुलिस कार, बैतूल के चौकी प्रभारी की मौत, तीन पुलिसवाले जख्मी

मारपीट की वजह से 3 दिन तक दर्द से कराहता रहा

शिकायत के बाद लौटा तो क्राइम ब्रांच के तीन पुलिसकर्मी उनके पास आए और एसपी के चार इमली इलाके में स्थित बंगले पर चलने के लिए कहा। यहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। धमकी दी कि शिकायत करने पर संस्पेड कर देंगे। कांस्टेबल का कहना था कि मारपीट की वजह से वह 3 दिन तक घर में रहा और चल-फिर भी नहीं पा रहा था।

कांस्टेबल के आरोप सरासर गलत हैं। उसके विरुद्ध नैतिक अधोपतन की शिकायत थी, जिस पर उसे 22 सिंतबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था। उसके साथ किसी ने भी मारपीट नहीं की है। जांच की जा रही है।– रामजी श्रीवास्तव, एसपी मुख्यालय, भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button