इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

श्रावण मास की आखिरी सवारी : भक्‍तों को आठ रूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल; नगर भ्रमण पर इन रूपों में निकलेंगे भगवान

उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर की श्रावण (सावन) माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आखिरी सवारी सोमवार (28 अगस्त) को नगर भ्रमण पर निकलेगी। इसमें बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, हाथी पर मनमहेश व गरूड़ रथ पर शिव-तांडव, नंदी पर उमामहेश, रथ पर होलकर, घटाटोप, जटाशंकर एवं श्री रूद्र रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सावन के आठवें और आखिरी सोमवार भक्तों को भगवान महाकाल के एक साथ आठ रूपों के दर्शन होंगे।

श्रावण-भादौ माह की शाही सवारी

दरअसल, श्रावण माह में सोमवार को निकलने वाली सवारियों की इस इस आखिरी सवारी के बाद 4 सितंबर को भादौ मास की पहली एवं 11 सितंबर को श्रावण-भादौ माह की शाही सवारी निकाली जाएगी।

सभामंडप से निकलेगी पालकी

महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व मंदिर के सभामंडप में भगवान चंद्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान चंद्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी में सबसे आगे महाकाल मंदिर का प्रतिनिधि रजत ध्वज रहेगा। पीछे पुलिस का अश्वरोही दल, पुलिस बैंड, सशस्त्र बल की टुकड़ी मार्च पास्ट करते चलेगी। इसके ठीक पीछे भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्य शिव प्रिय वाद्य झांझ व डमरू की मंगल ध्वनि करते चलेंगे। भजन मंडलियां भी सवारी का हिस्सा रहेगी।

क्षिप्रा के जल से होगा भगवान का अभिषेक

शाही ठाठ बाट के साथ सवारी की शुरुआत होगी। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जाएगी। उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यीनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचेगी।

श्रावण मास 2023 कब शुरू हुआ?

पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस साल श्रावण मास 59 दिनों का होगा। वहीं सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ा। पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन सोमवार के 8 व्रत रखे जा रहे हैं। इसका कारण है सावन माह में लगने वाला अधिक मास। श्रावण मास में सावन सोमवार के 4 और सावन अधिक मास के 4 सोमवार व्रत हैं। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। इस बार सावन 59 दिनों का रहेगा।

सावन सोमवार की तिथियां

  • 10 जुलाई : सावन का पहला सोमवार
  • 17 जुलाई : सावन का दूसरा सोमवार
  • 24 जुलाई : सावन का तीसरा सोमवार
  • 31 जुलाई : सावन का चौथा सोमवार
  • 07 अगस्त : सावन का पांचवा सोमवार
  • 14 अगस्त : सावन का छठा सोमवार
  • 21 अगस्त : सावन का सातवां सोमवार
  • 28 अगस्त : सावन का आठवां सोमवार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button