भोपालमध्य प्रदेश

रायसेन में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, आबकारी मामले में हुई थी गिरफ्तरी

मध्यप्रदेश के रायसेन जिला जेल पठारी में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बाड़ी अमरावद निवासी राहुल ठाकुर को कुछ दिन पहले ही आबकारी के मामले में जेल लाया गया था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

जानें किस मामले में मृतक को गिरफ्तार किया था

22 नवंबर की रात को अमरावद गांव में दबिश देकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बरेली राजेश विश्वकर्मा द्वारा आरोपी राहुल पुत्र रमेश ठाकुर को 66 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) तथा 49 (क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया था।

बता दें कि प्रदेश में अवैध मदिरा व्यवसाय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन आदि के खिलाफ चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- Sidhi News : तेंदुए के हमले से 4 वर्षीय मासूम की मौत, जानें पूरा मामला

जेल सुपरिटेंडेंट पर लग रहे लापरवाही के आरोप

जानकारी के मुताबिक, सीजेएम कोर्ट में पेश करने से पहले बरेली और फिर रायसेन में आरोपी का मेडिकल कराया गया था। ऐसे में जेल सुपरिटेंडेंट पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button