ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

The Kerala Story : गृह मंत्री ने दिग्विजय-कमलनाथ के लिए खरीदे ‘द केरल स्टोरी’ के टिकट

भोपाल। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर हो रही राजनीति के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए इस फिल्म के दो टिकट खरीदे हैं। डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए इस फिल्म के दो टिकट खरीदे हैं, जिन्हें वह इन दोनों नेताओं को भेजने वाले हैं।

दिग्विजय और कमलनाथ को भेजे टिकट

गृह मंत्री ने कहा कि जाकिर नाइक को शांति दूत बताने वालों, बाटला हाउस पर आंसू बहाने वालों, ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहने वालों और सर्जिकल स्ट्राइक पर आंसू बहाने वालों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसलिए उन्होंने फिल्म के दो टिकट खरीदे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वह दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को ये टिकट भेज रहे हैं। शनिवार को सीएम शिवराज ने प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा की है।

फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरी

अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और यह आज ही रिलीज हुई है। केरल उच्च न्यायालय ने इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने से इंकार कर दिया था। बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीरिया भेजा गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई है।

ये भी पढ़ें- The Kerala Story : केरल में कई युवा संगठनों ने ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन किया, सिनेमाघरों के बाहर जताया विरोध

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी ‘द केरल स्टोरी’, कानून व्यवस्था को देखते हुए मल्टीप्लेक्स संगठनों ने लिया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button