ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

The Kerala Story : केरल में कई युवा संगठनों ने ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन किया, सिनेमाघरों के बाहर जताया विरोध

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों सुर्खियों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यह फिल्म पूरे देशभर में रिलीज हुई है। जिसके बाद केरल में कई युवा संगठनों ने इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के युवा मोर्चा, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (एनवाईसी) और फैटरनिटी मूवमेंट ने कोच्चि में स्थानीय सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन किया।

फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग

हाथों में तख्तियां लिए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (एनवाईसी) के प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के बाहर नारेबाजी की और फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की। उनका आरोप है कि फिल्म में दक्षिण भारतीय राज्य की गलत छवि पेश की गई है। बाद में पुलिस ने उन्हें सिनेमाघर परिसर से बाहर निकाल दिया।

आरोप- फिल्म झूठ का पुलिंदा

फैटरनिटी मूवमेंट के कार्यकर्ताओं, महिलाओं ने कोच्चि में सिनेमाघर तक मार्च निकाला और आरोप लगाया कि फिल्म झूठ का पुलिंदा है। साथ ही लोगों को भ्रमित करने के संघ परिवार एजेंडा का हिस्सा है। प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के पास सड़क पर लगे अवरोधकों को पार करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में उन्होंने रोड पर धरना दिया और फिल्म तथा उसके निर्माताओं के खिलाफ नारे लगाए।

एक मुस्लिम संगठन के नेता ने कहा कि केरल ऐसा राज्य है, जहां क्षेत्रों और समुदायों के लोग एकजुट होकर रह रहे हैं। ऐसी फिल्म का लक्ष्य राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटना और केरल को उत्तर भारत की तरह बनाना है। संगठन ने कोझिकोड में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया।

फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरी

अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और यह आज ही रिलीज हुई है। केरल उच्च न्यायालय ने इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने से इंकार कर दिया था। बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीरिया भेजा गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button