ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेश

विनेश फोगाट और शेख हसीना के साथ हुए घटनाक्रम से आहत हूं

यश एंटरटेनमेंट के कार्यक्रम में शामिल होने आए रजा मुराद ने आईएम भोपाल से चर्चा में बेबाकी से रखी अपनी बात

अनुज मीणा- मप्र में बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस शूटिंग के लिए आ रहे हैं, लेकिन फिल्मों और वेब सीरीज में जिस तरह का काम और रोल लोकल कलाकारों को मिलना चाहिए, उन्हें उस तरह के रोल नहीं मिलते, जिसके वह हकदार हैं। ये बात बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने आईएम भोपाल से विशेष चर्चा में कही। वे यश एंटरटेनमेंट की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल आए हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि कोई भी फिल्म मेकर प्रदेश में शूटिंग के लिए आए तो पहले उससे कॉन्ट्रेक्ट करवाया जाए कि फिल्म की 20 प्रतिशत मुख्य भूमिकाओं के लिए लोकल कलाकारों को कास्ट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज के समय में दर्शक फिल्म की कहानी को अहमियत दे रहे हैं। लोग बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं, बल्कि जिस फिल्म की कहानी दिलचस्प होती हैं उसे देखने के लिए जा रहे हैं। बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में मुंह के बल गिर रही हैं, शो कैंसिल हो रहे हैं। बड़े एक्टर होना  कामयाबी की गारंटी नहीं है।

विनेश के साथ नाइंसाफी हुई है

विनेश फोगाट को लेकर मेरे पास शब्द नहीं है, मुझे इतना दुख हो रहा है। मैंने उसकी सारी कुश्ती देखीं हैं। फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम बढ़े वजन क्या मतलब है। आदमी का वजन दिनभर में थोड़ा बहुत घटता बढ़ता है। बच्ची के साथ नाइंसाफी हुई है। पूरा मुल्क उसके साथ है और हम उसे सलाम करते हैं। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के साथ भी बहुत बुरा बर्ताव हुआ है। मां की उम्र की महिला को वहां के युवा उनके अंतर्वस्त्र दिखाकर बेइज्जत कर रहे हैं, यह कैसा विरोध प्रदर्शन है, समझ के परे है।

राजकपूर ने किया था कास्ट

हम जब स्ट्रगल करते थे तो इंस्टीट्यूट की फिल्मों की रील अपने कंधों पर लादकर घूमते थे। अब तो रील पेनड्राइव में समा जाती हैं। मैं शुरुआत में छोटेछोटे रोल करता था। एक दिन राज कपूर ने अपने प्रोडक्शन वाले को फोन किया कि ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘नमक हराम’ में एक शायर था लंबासा, भारी आवाज वाला उसका नाम क्या है। राज कपूर को मेरा नाम भी नहीं मालूम था। मुझे बुलाया गया लेकिन उनकी टीम ने मुझे अप्रूव नहीं किया लेकिन उन्होंने किया, इसके बाद लगातार फिल्मों में काम मिलता गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button