ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, चिनाब नदी में गिरा; तीन लोग थे सवार

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जो हेलिकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हुआ है वो सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर है। सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में गुरुवार सुबह सेना का एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। पुलिस और सेना को भी सूचित किया गया। हादसे से जुड़ा एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें क्षतिग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पास कुछ लोग जमा है।

चिनाब नदी में गिरा हेलिकॉप्टर

भारतीय सेना की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश हुआ है, जो चिनाब नदी में गिर गया। हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक कमांडिंग अफसर सवार थे। इस हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि, जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है। यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button