इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : बेटा और बेटी करते हैं प्रताड़ित, पिता ने थाने में की शिकायत; मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। बेटे और बहू द्वारा माता-पिता को प्रताड़ित करने के मामले तो सामने आते रहते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बेटा और बेटी द्वारा पिता को प्रताड़िता करने का मामला सामने आया है। तुकोगंज पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटा और बेटी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानें पूरा मामला

तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग अशोक पटौदी को उनके बेटा-बेटी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके साथ ही बुजुर्ग को एक कमरे में बंद कर दिया जाता था। वह बाथरूम करने के लिए भी एक कमरे से दूसरे कमरे तक नहीं जा सकते थे। वह जिस कमरे में रहते थे, उसी कमरे में बाथरूम कर लेते थे और जब बेटा-बेटी ताला खोलकर खाना देते थे तो उसी गंदगी भरे कमरे में बैठकर खाना भी खा लेते थे। पिछले दिनों भी उन्होंने अपने बेटा-बेटी की शिकायत पुलिस को की थी, लेकिन समझाइश देने के बाद वापस बेटा-बेटी अपने पिता को घर ले गए। लेकिन इसके बाद लगातार बेटा-बेटी वापस से बुजुर्ग को अलग-अलग तरह की प्रताड़ित करने लगे।

शहर के अच्छे कारोबारी हैं अशोक

बुजुर्ग अशोक पटौदी शहर के अच्छे कारोबारी में से एक हैं और जब उनकी उम्र काम करने लायक नहीं रही तो उनके घर के ही बेटा-बेटी के द्वारा उन्हें अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़ित ने यह भी बताया कि उन्हें बेटा-बेटी ने घर से निकाल दिया, जिसके कारण उन्हें सड़क पर भीख मांगने पर भी मजबूर होना पड़ा और कुछ दिन उन्होंने भीख मांगकर भी गुजर बसर किया। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में बुजुर्ग अशोक पटौदी की शिकायत पर बेटी पायल एवं बेटे अभिषेक पटौदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button