
भोपाल। अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पहली बार राजधानी भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट की सेवा मंगलवार से शुरू होने जा रही है। इस उड़ान को इंडिगो द्वारा समर शेड्यूल में जोड़ा गया है, जो सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। इससे मात्र 2 घंटे में भोपाल से गोवा पहुंच पाना मुमकिन हो सकेगा।
हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट
राजधानी भोपाल से अब यात्री हफ्ते में तीन दिन यानी कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोवा के लिए उड़ान भर सकेंगे। आज से इंडिगो की 180 सीटर फ्लाइट एयरबस भोपाल से गोवा रूट पर संचालित होगी। बता दें कि इसका शुरुआती किराया 4 हजार 88 रुपए तय किया गया है। बता दें कि इसके पहले गोवा का सफर करने के लिए यात्रियों को इंदौर जाना पड़ता था।
भोपाल-गोवा फ्लाइट शेड्यूल
हफ्ते में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, समय – डिपार्चर दोपहर 12:10 बजे, अराइवल दोपहर 2:05 बजे।
गोवा-भोपाल फ्लाइट टाइमिंग
हफ्ते में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, समय – डिपार्चर सुबह 9:35 बजे, अराइवल सुबह 11:40 बजे।
कोलकाता की भी शुरू होगी सीधी उड़ान
गोवा के बाद अब लखनऊ और कोलकाता जाने के लिए भोपाल से सीधी उड़ान का इंतजार है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि इंडिगो ने समर सूची में कोलकाता की सीधी उड़ान को भी शामिल किया है, लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया जा सका है। जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Indore से एक और इंटरनेशनल फ्लाइट, आज से हफ्ते में तीन दिन इंदौर से शारजाह की फ्लाइट