इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : गौरव दिवस पर राजवाड़ा पर 108 भजन मंडली, 85 बैंड ने दी प्रस्तुति; देखें Video

हेमंत नागले, इंदौर। देवी अहिल्या की जन्मस्थली इंदौर 31 मई को गौरव दिवस मना रही है। बुधवार को जहां शहर भर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इस गौरव दिवस की शुरुआत हुई, वहीं इंदौर के हृदय स्थली राजवाड़ा पर सुबह मां अहिल्या की प्रतिमा पर इंदौर कलेक्टर, महापौर सांसद द्वारा माल्यार्पण किया गया। वहीं, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहीं। सभी ने मां अहिल्या का दूध से अभिषेक कर इस गौरव दिवस की शुरुआत की।

शहर भर में कार्यक्रम आयोजित

राजवाड़ा सहित पूरे शहर भर में कई जगह गौरव दिवस के लिए रंगारंग कार्यक्रम रखे गए हैं। बता दें कि देर रात इंदौर स्थित नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे और कई अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

108 भजन मंडली और 85 बैंडों ने दी प्रस्तुति

आज सुबह 108 भजन मंडली और 85 बैंडों ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर भक्ति में प्रस्तुति दी। साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक कर मां अहिल्या की प्रतिमा की कई लोगों ने परिक्रमा भी दी।

ये भी पढ़ें- VIDEO : CM शिवराज ने ‘भोपाल गौरव दौड़’ को हरी झंडी दिखाई, शाम को होगा फूड फेस्टिवल का आयोजन

संबंधित खबरें...

Back to top button