इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मिजोरम में म्यांमार का मिलिट्री एयरक्राफ्ट क्रैश, रनवे पर फिसला; 6 सैनिक घायल, विमान के हुए दो टुकड़े

आइजोल। म्यांमार का एक सैन्य विमान मंगलवार को आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित लेंगपुई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विमान (शानक्सी Y-8F-200W) म्यांमार के उन सैनिकों को वापस ले जाने के लिए यहां आया था, जो एक जातीय विद्रोही समूह के साथ मुठभेड़ के बाद सीमा पार कर पिछले सप्ताह भारत आ गए थे। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुए हादसे के वक्त विमान में 14 लोग सवार थे, जिसमें से 6 सैनिक घायल हुए हैं। विमान उतरते समय हवाई अड्डे के टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि विमान दो हिस्सों में टूट गया।

अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को उपचार के लिए लेंगपुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच के आदेश दिए। अधिकारी ने बताया, ”हवाई अड्डे पर आने वाली सभी उड़ानों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गये। आने-जाने वाली उड़ान सेवा कब बहाल होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि यहां आने-जाने वाले यात्रियों, विशेषरूप से चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति वाले लोगों के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू होगी।

आज की अन्य खबरें…

महाराष्ट्र : पुणे में दो कारखानों में लगी आग, दम घुटने से 2 लोगों की मौत

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे शहर के पास दो कारखानों में सोमवार देर रात को आग लग गई। घटना में एक कारखाने के अंदर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र के अंतर्गत चिंचवड़ इलाके के वाल्हेकर वाडी में देर रात दो बजकर 25 मिनट पर हुई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया- आग आसपास स्थित दो कारखानों में लगी। एक इकाई में एल्यूमीनियम का दरवाजा बनाने का काम होता था, जबकि दूसरी में सामान पैकेजिंग का काम होता था। आग ने दोनों इकाइयों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एल्युमिनियम का दरवाजा बनाने वाली कार्यशाला के अंदर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। शव बाद में बरामद किए गए। इसके अलावा इन इकाइयों में रखी सामग्री, एक एयर कंप्रेसर और एक कार आग में जलकर खाक हो गई। आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

आतिशबाजी की चिंगारी से लगी दुकान में आग, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आगजनी की खबर सामने आई है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को एक दुकान में आग लग गई। आतिशबाजी की चिंगारी से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस और दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि यहां कुछ दिन बाद दो पहिया वाहन का शोरूम खुलने वाला था। कुछ दो पहिया वाहन यहां शिफ्ट भी किए गए थे। हालांकि, अभी आग पर पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button