
बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने सोमवार को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत कम कर दी है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत कम कर 250 रुपये प्रति डोज कर दी है। अभी इसकी कीमत 840 रुपये है।
उपभोक्ता को कितने में मिलेगी वैक्सीन ?
कंपनी ने बताया कि सभी टैक्स मिलाकर उपभोक्ता को कोर्बेवैक्स वैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज में मिलेगी। अभी उपभोक्ता को ये वैक्सीन 990 रुपये में मिल रही है।
12-14 वर्ष के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
कोर्बेवैक्स वैक्सीन 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही है। मार्च में सरकारी केंद्रों के लिए सरकार ने इसकी कीमत 145 रुपये फिक्स कर दी थी।