जबलपुरमध्य प्रदेश

Balaghat News : कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत; वाहन के उड़े परखच्चे

बालाघाट। जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। रविवार सुबह हुए इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार महाराष्ट्र से बालाघाट आयुर्वेदिक दवा लेने आया था।

महाराष्ट्र से आ रहा था परिवार

ये हादसा रविवार को रजेगांव से आगे बालाघाट रोड पर घिसर्री नदी के पास हुआ। बताया जा रहा कि कार सवार सात लोग महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से कुमादेही में आदिवासियों से आयुर्वेदिक दवा लेने आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के समय विजय बडोले (65) कार चला रहे थे। कार में उनकी पत्नी कुंदा (60), बेटा गिरीश (40), बहू बबीता (35), बेटी मोनाली (35) पति धनंजय चौधरी और नाती हंसित (3) और नातिन विदिशा (5) बैठे हुए थे।

घायलों में बच्चे भी शामिल

हादसे में मोनाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुंदा और गिरीश ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। विजय की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर डायल 108 में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।

बाइक सवार को बचाने में पेड़ से टकराई कार

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार मंगोली और नेवरगांव कला के बीच पहुंची ही थी, तभी घिसर्री नदी के पास एक बाइक चालक अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार चला रहे विजय ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की सिक्योरिटी टाइट, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद बढ़ाई सुरक्षा, मीडियाकर्मियों का सत्यापन करेगी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button