ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

रेप पीड़िता ने लगाई फांसी, २१ घंटे फंदे पर लटका रहा शव

लहार। भिंड जिले के दबोह थाना अंतर्गत देवरी गांव में एक रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन का आरोप है कि पुलिस मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रही थी, इसलिए बेटी ने जान दी है। वे एसपी को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए और शव फंदे से नहीं उतारने दिया। उल्लेखनीय है कि 21 वर्षीय पीड़िता ने शनिवार दोपहर करीब 3 बजे फांसी लगाई थी। रविवार दोपहर करीब 12 बजे एएसपी संजीव पाठक परिवार से मिलने पहुंचे।

आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव पीएम के लिए भेजा जा सका। इस दौरान करीब 21 घंटे शव फांसी पर लटका रहा। परिजनों ने रेप के आरोपी की गिरफ्तारी और दबाव डालने वाले एसआई भान सिंह सिसौदिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर भिंड-भांडेर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। एएसपी संजीव पाठक ने मामले की जांच दबोह पुलिस से हटाकर लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा से कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खत्म कर दिया गया।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

युवती के पिता ने बताया कि दतिया जिले के कर्रा गांव निवासी सौरभ पिता वीरेंद्र राजपूत शादी का झांसा देकर बेटी को 27 मई को ले गया था। चार दिन बाद लौटे तो वीरेंद्र शादी करने की बात से मुकर गया। हमने 31 मई को दबोह थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। एसआई भान सिंह सिसोदिया राजीनामा करने को लेकर दबाव बना रहे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button