
डिंडौरी। बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में एक युवक की मौके पर, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ये हादसा रविवार सुबह 9.30 बजे गाड़ासरई थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा गांव में हुआ।
शादी से वापस लौट रहे थे तीनों
गाड़ासरई थाना प्रभारी वेदराम हिनोते के अनुसार, बोंदर तिराहे में शिवरी गांव में शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए अनूपपुर जिले के चित्रभान मार्को (25), कैलाश उर्फ गोलू परस्ते, मनीष तेकाम (25) पहुंचे थे। जहां से सुबह बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक को सुकुलपुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
एक की मौके पर, दो की इलाज के दौरान मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चित्रभान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कैलाश और मनीष तेकाम बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान कैलाश की मौत हो गई। वहीं मनीष को जिला अस्पताल शहडोल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही मनीष ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: सिहोरा में हादसा : बाइक से रिसे पेट्रोल से भड़की आग, चूल्हे पर खाना बना रही महिला जिंदा जली