इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्टू सम्मेलन, संत के गेटअप में मंत्री कैलाश विजयवर्गी, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

इंदौर। रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर इंदौर में पारंपरिक बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इससे पहले शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस यात्रा में कलाकारों द्वारा विभिन्न पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, वहीं कई झांकियों ने आकर्षण बढ़ाया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के गेटअप में नजर आए और रथ पर सवार होकर शोभायात्रा का हिस्सा बने।

शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बैंड-बाजों पर झूमे लोग

शोभायात्रा में डीजे और बैंड की धुनों पर हजारों लोगों ने नृत्य किया। भगोरिया नृत्य, भांगड़ा और गिद्दा की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। खास बात यह रही कि बच्चियों ने साफा बांधकर और तलवार हाथ में लेकर यात्रा में भाग लिया, जिससे शोभायात्रा को खास पहचान मिली। इसके अलावा, साधु-संतों के साथ किन्नर समुदाय के लोग भी गाड़ी और बग्घी में बैठकर इस भव्य आयोजन में शामिल हुए।

हास्य कवि सम्मेलन ने बांधा समा

शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के चर्चित कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को हंसाया। इस सम्मेलन में पद्मश्री से सम्मानति सुरेंद्र दुबे (रायपुर), जॉनी वैरागी (राजोद), दिनेश देसी (बेरछा), भुवन मोहिनी (इंदौर), चेतन चर्चित (मुम्बई), और अतुल ज्वाला (राऊ) ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव (देवास) ने किया।

विजयवर्गीय बोले- इंदौर त्योहारों का शहर

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि इंदौर त्योहारों का शहर है। यहां रंगपंचमी बहुत उत्साह और मस्ती के साथ मनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का अनोखा रंगपंचमी उत्सव मनाया जाता होगा। पूरा शहर सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और बधाइयां देते हैं। यही इंदौर की खूबसूरती है।

गेटअप पहचानने वाले को इनाम

इससे पहले भोपाल में विजयवर्गीय ने अपने मेकअप को लेकर कहा, “मुझे गेटअप तैयार करने में दो-तीन घंटे लग जाते हैं। मुझे भी पहले से अंदाजा नहीं होता कि मैं कैसा लगूंगा। लेकिन जो व्यक्ति मेरे गेटअप का सही अनुमान लगा लेता है, उसे मैं और हमारी बजरबट्टू कमेटी की ओर से 2 लाख 51 हजार रुपए का इनाम देते हैं।”

ये भी पढ़ें- सीजफायर के बीच इजराइल का गाजा पर एयरस्ट्राइक, 300 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों घायल, हमास ने इसे सीजफायर का उल्लंघन बताया

संबंधित खबरें...

Back to top button