
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज बुधवार को जबलपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र स्थित टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण जन महा अभियान चलाया जा रहा है। यहां 18 वर्ष से अधिक की आयु के पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने का सिलसिला सुबह से जारी है। शहर में करीब 100 व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 300 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। कई केंद्रों पर नागरिकों में बूस्टर डोज को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
CMHO ने की अपील
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने पात्र नागरिकों से बुधवार 27 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान में नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील है।

कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन शिविर
महा अभियान में कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 9 में स्थित कन्ट्रोल रूम में सुबह 10 बजे से विशेष शिविर लगाया गया है। शिविर में कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है।
ऐसे लगवा सकेंगे मुफ्त बूस्टर डोज
- स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ऐसे लोग जिन्हें दूसरा डोज लगवाए हुए 6 महीने हो चुके हैं, वे तीसरा डोज मुफ्त में लगवा सकेंगे।
- तीसरे डोज का मैसेज समय पूरा होने पर आपके मोबाइल पर पहुंच जाता है, वहीं आप खुद कोविन एप या पोर्टल से अपने नजदीकी सेंटर का ऑनलाइन चुनाव कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप वैक्सीनेशन कराने के लिए वैक्सीन सेंटर जाकर तुरंत पंजीयन करा सकते हैं। देखें शहरी टीकाकरण केंद्रों की पूरी लिस्ट…
यही भी पढ़ें – देश में कोरोना की डरावनी रफ्तार… इन दो शहरों में 1-1 मरीज की मौत
जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…