ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

मशहूर संगीतकार उस्ताद राशिद खान की हालत नाजुक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा

कोलकाता। मशहूर संगीतकार उस्ताद राशिद खान को शनिवार को कोलकाता एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि रामपुर-सहसवान घराने के प्रशंसित गायक काफी समय से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं, जिसका इलाज भी चल रहा है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खान (55) को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। अधिकारी ने बताया, ”शुरू में इलाज की वजह से उनकी स्थिति बेहतर हो रही थी। लेकिन मस्तिष्काघात के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। हमारे चिकित्सक उन पर लगातार नजर रख रहे हैं।” रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं।

आज की अन्य खबरें…

दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड IPS अधिकारी की मौत

नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों में काम कर चुके 75 वर्षीय रिटायर्ड भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक अधिकारी की दिल्ली छावनी क्षेत्र में बरार स्क्वायर के पास पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृत पूर्व अधिकारी के चालक के हवाले से बताया कि रेलवे फाटक बंद होने की वजह से वह अपनी कार से उतर गए और पैदल पटरी पार करने लगे। भारतीय पुलिस सेवा के 1974 बैच के अधिकारी मोहन दास मेनन ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) में काम किया था और उनकी बुधवार को दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया- मेनन दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में रहते थे।

बुधवार को वह दिल्ली छावनी इलाके में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। बरार स्क्वायर पर रेलवे फाटक बंद है। पुलिस ने मेनन के वाहन चालक के हवाले से बताया कि वह रेल फाटक बंद होने की वजह से कार से उतरे और पटरी पार करने के लिए पैदल चलने लगे। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

फिलीपींस में कार और ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की मौत; 3 घायल

मनीलाफिलीपींस की राजधानी मनीला के दक्षिण में बटांगस प्रांत में शनिवार को कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के सैंटो टॉमस में हुई। मृतकों और घायलों में कार में सवार सभी यात्री शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय कार चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण वह कार को विपरीत लेन में लेकर चला गया और ट्रक से टकरा गया।

कौशांबी में सवारियों से भरी टैक्सी को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 मजदूर घायल

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सवारियों से भरी हुई टैक्सी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। टैक्सी में कुल 12 लोग सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस घायलों को लेकर प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, करारी कस्बा से 10 से 12 मजदूर रोज की तरह आज सुबह मजदूरी करने टैक्सी से प्रयागराज जा रहे थे। मनौरी प्रयागराज मार्ग में जैसे ही चचौली पेट्रोल पंप के पास पहुंचे सामने से प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टैक्सी में सवार सभी यात्री छिटक कर सड़क में गिर गए जिसमें नर्मदा, सत्येंद्र, दिनेश, बृजेश, संतलाल सहित 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति को जिला अस्पताल मंझनपुर और बाकी नौ घायलों को उपचार के लिए प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मजदूरों की हालत गंभीर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button