जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि ये जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि आतंकी हमले में मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद घायल हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
Two policemen were injured after terrorists attacked them in Gulshan Chowk area of North Kashmir's Bandipora district.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/sjeAxG8d51
— ANI (@ANI) December 10, 2021
इलाके की घेराबंदी की गई
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
#Terrorists fired upon a police party at Gulshan Chowk area of #Bandipora. In this #terror incident, 02 police personnel namely SgCT Mohd Sultan & Ct Fayaz Ahmad got injured & attained #martyrdom. Area cordoned off. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 10, 2021
पूर्व CM उमर अबदुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में पुलिस पर आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद की जान चली गई। ईश्वर उन्हें जन्नत प्रदान करें और उनके परिवारों को शक्ति मिले।
I condemn the militant attack on the police in Bandipore area of North Kashmir earlier today that resulted in the death in the line of duty of J&K police personnel Muhammad Sultan and Fayaz Ahmad. May Allah grant them Jannat & may their families find strength at this time.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 10, 2021