राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि ये जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि आतंकी हमले में मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद घायल हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।

इलाके की घेराबंदी की गई

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पूर्व CM उमर अबदुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में पुलिस पर आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद की जान चली गई। ईश्वर उन्हें जन्नत प्रदान करें और उनके परिवारों को शक्ति मिले।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button