ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : घंटों से तालाब में ‘लाश’ पड़ी है… सूचना पर पहुंची पुलिस, बाहर खींचने पर उठ खड़ा हुआ शख्स; बोला- गर्मी से परेशान था

हनुमाकोंडा। तेलंगाना के हनमकोंडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक तालाब में कथित तौर पर लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को असल में वहां जिंदा आदमी मिला। पुलिस जब उसे मरा हुआ समझकर पानी से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी, तो वो एकदम से उठ गया। व्यक्ति ने बताया कि गर्मी के कारण उसने ऐसा किया। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना रेड्डीपुरम कॉलोनी के कोवेलकुंटा तालाब की है। मंगलवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक व्यक्ति पानी में पड़ा हुआ देखा गया। लोगों ने उसे मरा हुआ समझकर इसकी जानकारी काकतीय विश्वविद्यालय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि तालाब में सिर्फ जींस पहने एक आदमी लेटा हुआ है। पुलिस भी उसे मरा हुआ समझकर उसका हाछ पकड़कर उसे पानी से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी। तभी वो एकदम से होश में आ गया। यह देखकर सभी हैरान हो गए। उस व्यक्ति ने बताया कि गर्मी के कारण उसने ऐसा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- नोएडा : Instagram पर लड़कों से करती थी चैटिंग… पति ने टोका तो लगा ली फांसी; फंदे पर लटका मिला दो बच्चों की मां का शव

संबंधित खबरें...

Back to top button