ताजा खबरराष्ट्रीय

नोएडा : Instagram पर लड़कों से करती थी चैटिंग… पति ने टोका तो लगा ली फांसी; फंदे पर लटका मिला दो बच्चों की मां का शव

नई दिल्ली। नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से मना किया तो सोमवार सुबह पत्नी ने पंखे से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि, इंस्टाग्राम यूज करने को लेकर दोनों में खूब झगड़ा भी हुआ था। मामला कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सदरपुर का है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि, मामला नोएडा के सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले ओमवीर का नौ साल पहले विशाखा के साथ विवाह हुआ था। ओमवीर ओला बाइक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता हैं और विशाखा हाउसवाइफ थी। दोनों के दो बच्चे हैं।

सोमवार (10 जून) का महिला के इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने को लेकर अपने पति से झगड़ा हुआ था। झगड़े के कुछ देर बाद महिला ने घर के एक कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पति ओमवीर ने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से मना किया था। पत्नी की लाश देख पति के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।

इंस्टाग्राम पर कई लोगों से करती थी बात

पूछताछ के दौरान ओमवीर ने बताया कि, विशाखा अक्सर मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती थी। यही नहीं वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कई लोगों से बातचीत भी करती थी। इसको लेकर वह कई बार अपनी आपत्ति जता चुका था, इसके बावजूद वह इंस्टाग्राम चलाने से नहीं मानती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। सोमवार (10 जून) सुबह सोकर उठी तो इंस्टाग्राम चलाने लगी। उसने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से मना किया तो विवाद हो गया। जब वह बाजार से कुछ सामान लेने गया, लौटकर आया तो देखा कि उसका शव फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- INDORE NEWS : ट्रेन से टुकड़ों में महिला की लाश मिलने का मामला, ऋषिकेश पहुंची ट्रेन में मिले बाकी हिस्से, बेरहम कातिल का कोई सुराग नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button