
जालंधर। मशहूर पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर चर्चा में हैं। हैदराबाद में 15 नवंबर को कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ की टीम और होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया है। तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा गया है। वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने यह नोटिस जारी किया है।
दिलजीत को भेजा गया नोटिस
नोटिस के अनुसार, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्टेज पर बुलाने से रोका गया है। ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके, जो WHO की गाइडलाइंस से मुताबिक बच्चों के लिए सेफ नहीं है। इन निर्देशों का मकसद लाइव शो के दौरान बच्चों को लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है। इसके अलावा, स्टेज पर ऐसे गानों को गाने की भी मनाही है जो शराब, ड्रग्स, वायलेंस को प्रमोट करते हैं।
WHO की गाइडलाइंस के अनुसार, एडल्ट को 140 डीबी से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए ये लेवल 120 डीबी तक कम हो जाता है। लाइव शो के दौरान मंच पर साउंड लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है। नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियोज का सबूत पेश किया है जहां शराब, ड्रग्स को प्रमोट करते हुए गाने गाए गए।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही निर्देश जारी कर चुका है कि लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाने चाहिए।
बात नहीं मानने पर होगी कानूनी कार्रवाई
फिलहाल, दिलजीत के खिलाफ जारी इस नोटिस में कहा गया है कि, अगर वो इस तरह के गाने गाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने भारत टूर पर हैं। सिंगर का ये टूर 26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू हुआ था, जो जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ के बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा।
26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में था। इसके बाद जयपुर में शो रखा गया है। दिलजीत का हैदराबाद में तीसरा शो बताया जा रहा है।
2004 में रिलीज किया था पहला एल्बम
दिलजीत दोसांझ जालंधर के कस्बा गोराया के छोटे से गांव दोसांझ कलां के रहने वाले हैं। दलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ 2004 में रिलीज किया था। इस दौरान उन्होंने अपना नाम दलजीत से दिलजीत कर लिया। उन्होंने 2011 में द लायन ऑफ पंजाब फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन उनका एक गाना सुपरहिट साबित हुआ। इसी के साथ पहली बार बीबीसी के एशियन डाउनलोड चैट में नॉन बॉलीवुड सिंगर का गाना टॉप पर पहुंचा।
दिलजीत ने 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने फिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पे मंगल भारी में भी काम किया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपना म्यूजिक एल्बम ‘जी.ओ.ए.टी’ रिलीज किया।