ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Shah Rukh Khan Death Threat : शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में एक आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस की टीम

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने कथित रूप से मंगलवार सुबह आरोपी फैजान खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी और रायपुर के फैजान से पूछताछ की जा रही थी।

फैजान ने किया था धमकी भरा कॉल

धमकी भरा फोन रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने किया था। कॉल ट्रेस करने पर इसका स्थान छत्तीसगढ़ के रायपुर में पाया गया। शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची। जिसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

50 लाख रुपए मांगे

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शाहरुख खान को धमकी देने वाला एक कॉल बांद्रा पुलिस थाने को आया और कॉलर ने कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा।

सलमान खान को भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अब शाहरुख खान को धमकी मिलना फिल्म इंडस्ट्री की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहा है।

क्या है लॉरेंस और सलमान के बीच का विवाद

सलमान खान के खिलाफ धमकियों का सिलसिला 1998 में शुरू हुआ, जब हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। बिश्नोई समुदाय इस शिकार को कभी भूल नहीं पाया। इस घटना के समय लॉरेंस बिश्नोई महज पांच साल का था। उसने बॉलीवुड स्टार को अपना मिशन बना लिया और निशाना बनाया। बिश्नोई गिरोह ने समय-समय पर सलमान को जान से मारने की धमकियां दी हैं।

लॉरेंस चाहता है कि काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। लॉरेंस इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और आए दिन सलमान को जान से मारने की धमकी देता है। अप्रैल 2024 में ही सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी भी उसकी गैंग ने ही ली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button