क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AFG : अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, विराट कोहली की वापसी; ये तीन दिग्गज टीम से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमें 11 जनवरी को मोहाली के मैदान में भिड़ेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि विराट कोहली की भी टी-20 फॉर्मेट में वापसी हुई है।

शुभमन गिल की भी वापसी हुई है, जबकि टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवाड को बाहर रखा गया है। ये सभी अपनी-अपनी चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं।

गायकबाड़-सूर्या-हार्दिक भी चोट के चलते टीम से बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान गायकवाड़ को उंगली में और और सूर्यकुमार यादव को चोट लग गई थी। वहीं, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे।

सिराज और बुमराह को आराम

अफगानिस्तान के खिलाफ टी920 सीरीज के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। दोनों तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
  • दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
  • तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी बाइलेटरल सीरीज खेलने जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया 3 ही टी-20 मैच खेलेगा। तीनों मुकाबलों में टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट खेले जाएंगे। फिर IPL शुरू हो जाएगा। IPL के के ठीक बाद 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। इसका शेड्यूल ICC ने 5 जनवरी को ही जारी किया।

ये भी पढ़ें- AUS VS PAK : ऑस्ट्रेलिया ने किया पाक को क्लीन स्वीप, आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हराया,वार्नर ने फिफ्टी लगाकर दिया अपने टेस्ट सफर को विराम

संबंधित खबरें...

Back to top button