क्रिकेटखेलताजा खबर

AUS VS PAK : ऑस्ट्रेलिया ने किया पाक को क्लीन स्वीप, आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हराया,वार्नर ने फिफ्टी लगाकर दिया अपने टेस्ट सफर को विराम

सिडनी। डेविड वार्नर ने अपने घरेलू मैदान पर 57 रन बनाकर 112 टेस्ट मैचों के अपने टेस्ट करियर को विराम दे दिया। ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर की फिफ्टी की मदद से शनिवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। कंगारुओं ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया और अपने इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज को शानदार विदाई दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब लक्ष्य से केवल 11 रन दूर थी,तभी वार्नर को साजिद खान ने पगबाधा आउट किया। वार्नर की इस अंतिम पारी के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में वह आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। साजिद ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी पगबाधा आउट किया था। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल पाए।

आसानी से हासिल किया 130 रनों का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य था, जो उसने केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। वार्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन (नाबाद 62) ने भी अर्धशतक जमाया, जबकि स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 299 रन ही बना सकी थी। इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी में 14 रनों की लीड मिली थी। हालांकि पाक की टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और केवल 115 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 68 रनों से आगे बढ़ाई। नीचे देखिए ऑस्ट्रेलिया का चौथी पारी की स्कोर बोर्ड…

हेजलवुड के जोश ने दिलाई फतह

मैच के तीसरे दिन जोश हेजलवुड ने केवल 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे और विरोधी पाकिस्तान की बल्लेबाजी को झकझोर दिया था। मैच के चौथे दिन मोहम्मद रिजवान (28) और आमिर जमाल (18) ने आठवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर कुछ देर संघर्ष किया। इसके बाद नाथन लियोन ने रिजवान को लेग स्लिप में कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी, इसके बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। लियोन ने हसन अली का विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी का अंत किया। लियोन ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए। इससे पहले आज खेल की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीमने इससे पहले वॉर्नर की अगुवाई में मैदान पर कदम रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच 360 रनों से और मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 79 रन से जीता था।

ये भी पढ़ें – टी20 विश्वकप 1 जून से, 9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला, फाइनल 29 को बारबाडोस में

संबंधित खबरें...

Back to top button