
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले की जबेरा जनपद पंचायत में पदस्थ लिपिक लक्ष्मण यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
डंपर चालक मौके से फरार
पुलिस के अनुसार, लिपिक लक्ष्मण यादव कार्यालय के अवकाश के बाद कल देर शाम बाइक से अपने घर दमोह आ रहे थे। इसी दौरान नोहटा के पास एक डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की। हादसे के बाद अज्ञात डंपर टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है।