ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम : नदी के रपटे से बही टवेरा कार, तीन ने बचाई जान, एक लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; क्रेन की मदद से कार को निकाला बाहर, देखें VIDEO

नर्मदापुरम। जिले में नदी पर बना रपटा पार करते समय एक टवेरा कार पानी में बह गई। कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसका कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम उसे खोजने में लगी हुई हैं।

इधर, घटना के बाद प्रशासन ने एमपीआरडीसी एवं संबंधित विभागों को पुल-पुलिया के पास बोर्ड लगाने के लिए एवं होमगार्ड सैनिकों को तैनात करने के लिए आदेश दिए गए हैं, ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की कोई घटना क्षेत्र में नहीं हो।

कार में सवार 4 में से तीन से तैरकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम जिले की पिपरिया तहसील की रायखेड़ी में रपटे के पुल से गुजर रही टवेरा गाड़ी शुक्रवार सुबह पानी में बह गई। टवेरा गाड़ी में चार लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, राजस्व टीम एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहीं प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कार में कुल 4 लोग सवार थे। जिसमें से ड्राइवर सहित अन्य दो लोगों ने गाड़ी में से निकलकर और तैरकर अपनी जान बचा ली। वहीं एक अन्य की तलाश अभी भी जारी है। लापता को नदी से बहे करीब 6 घंटे से ऊपर हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं मिला है।

प्रशासन के अनुसार, एमपीआरडीसी एवं संबंधित विभागों को पुल-पुलिया के पास बोर्ड लगाने के लिए एवं होमगार्ड सैनिकों को तैनात करने के लिए आदेश दिए गए हैं, ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की कोई घटना क्षेत्र में ना कर सके।

कार को क्रेन से निकाला बाहर

पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह 7:30 बजे जानकारी मिली थी कि राय खेड़ी रपटे पर पानी ज्यादा आने से टवेरा वाहन पानी में बह गया है। तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीम नर्मदापुरम से भी आ गई है। उन्होंने बताया की ड्राइवर एवं अन्य 2 लोग तैरकर पानी से बाहर आ गए हैं। गाड़ी में कुल 4 लोग थे। एक लड़के का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वह पानी में है या कहीं और चला गया। वाहन को क्रेन की मदद से रेस्क्यू टीम द्वारा निकाल लिया गया है।

चेतावनी बोर्ड लगाने के दिए निर्देश

एसडीएम ने बताया की अभी आगे की सर्चिंग की कार्रवाई जारी है। कई स्थानों पर बोर्ड नहीं है। एमपीआरडीसी द्वारा बनाए गए हैं और अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही निर्देशित किया है कि तत्काल रूप से चेतावनी वाले बोर्ड लगाएं। साथ ही जहां पर आवश्यकता हो उन स्थानों पर कोटवारों की सूची लगाएं एवं होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाए।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : कोलार डैम के 2 गेट खोले, इछावर में नदी-नाले उफान पर, इंदौर में स्कूलों की छुट्टी, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button