ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : कोलार डैम के 2 गेट खुले, इछावर में नदी-नाले उफान पर, इंदौर में स्कूलों की छुट्टी, देखें VIDEO

सीहोर/भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच शुक्रवार को सीहोर के कोलार डैम के 2 गेट खोल दिए गए हैं। इछावर में झमाझम बारिश में 4 घंटे के भीतर 5 इंच तक पानी बरस गया। इधर, इंदौर में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। आष्टा में रात से बारिश हो रही है। वहीं पार्वती नदी, सीप और कोलार नदी उफान पर है। इंदौर-भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है।

सीहोर कलेक्टर ने लोगों से की अपील

सीहोर में जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण कोलार डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। डैम में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए आज डैम के दो गेट खोले गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोलार नदी, कोलार नहर, तथा कोलार बांध के प्रभावित इलाकों में नही जाएं।

https://twitter.com/psamachar1/status/1682311196874010624

कई नदियां उफान पर

इधर, सीहोर जिले इछावर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी हुई तेज बरसात से क्षेत्र के कई गांवों के लिए आफत बनकर बरसी। शुक्रवार सुबह से बारिश के बाद घरों में पानी भरा गया है। इसके चलते 15 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए। जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, तो वहीं कई गांव टापू में तब्‍दील हो गए। जिले में पार्वती, कुलास, सीप, अजनाल, पपनास, सीवन सहित लगभग सभी नदियां उफान पर आ गईं।

https://twitter.com/psamachar1/status/1682218977102012417

इंदौर में स्कूलों की छुट्टी घोषित

इधर, इंदौर में गुरुवार रात से हो रही भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले के स्कूल संचालकों को छात्रों के सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसकी ट्वीट कर जानकारी दी है।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button