ताजा खबरराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

Tattoo Tips : क्या आपको भी है टैटू बनवाने का शौक, तो गलती से भी न करें ये काम

टैटू बनवाने का चलन आजकल के युवाओं में खासा लोकप्रिय और आम हो गया है। कभी लोग शौकिया तौर पर खुद से टैटू बनवाते हैं तो कभी दोस्तों के इंफ्लूएंस में आकर टैटू बनवा लेते हैं। टैटू गुदवाना घबराहट के साथ रोमांचक अनुभव हो सकता है। लेकिन टैटू बनवाते समय यंगस्टर्स कुछ जरूरी सावधानियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके घातक परिणाम सामने आते हैं। अगर आप भी टैटू बनवाने का सोच रहे हैं तो टैटू गुदवाने से पहले और बाद में आपको कुछ जरूरी चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

सही टैटू आर्टिस्ट का करें चयन

टैटू बनवाने से पहले सबसे महत्वपूर्ण चीज है सही आर्टिस्ट और सही जगह का चुनाव करना। बहुत सारे टैटू डिजाइन देखकर कंफ्यूज होने से अच्छा है कि आप डिजाइन को पहले से ही तय करके जाएं। टैटू आर्टिस्ट का अनुभव और स्वच्छता का ध्यान बेहद जरूरी है। टैटू गुदवाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद स्किन केयर और हेल्थ केयर संबंधी बातों पर विशेष ध्यान रखें।

नई नीडल का ही करवाएं इस्तेमाल

टैटू बनवाने से पहले सुनिश्चित करें कि आर्टिस्ट नई नीडल का ही इस्तेमाल कर रहा है। पुरानी नीडल के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा बना रहता है। इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। नई नीडल को अपने सामने ही फिट करवाएं ताकि आप इस बात को लेकर निश्चिंत रहें कि टैटू के लिए नई नीडल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अल्कोहल और कैफीन के सेवन से रहे दूर

टैटू बनवाने से कम से कम 48 घंटे पहले अल्कोहल और कैफीन का सेवन न करें। अल्कोहल खून को पतला कर सकता है, जिससे टैटू बनवाते समय अधिक खून बह सकता है। कैफीन से शरीर डिहाइड्रेट होता है, जो टैटू बनवाते समय परेशानी पैदा कर सकता है। न ही किसी ऐसी दवा का सेवन करें जो खून को पतला करता है।

बॉडी को रखें हाइड्रेट और पहने सही कपड़े

टैटू बनवाने से एक हफ्ते पहले से ही शरीर को हाइड्रेट रखें। भरपूर मात्रा में पानी पीएं और हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन करें ताकि त्वचा में भरपूर नमी रहे। इससे त्वचा नीडल का प्रेशर झेलने के लिए तैयार होगी। टैटू बनवाने के दिन पेट भरा होना चाहिए और हेल्दी खाना खाएं। इससे टैटू बनवाने के दौरान घबराहट और चक्कर जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है। इसके साथ टैटू बनवाने के दिन लूज और हवादार कपड़े पहनें। इससे टैटू बनवाने के दौरान पसीना आने और घबराहट होने पर आपको दिक्कत नहीं होगी।

टैटू बनने के बाद बरतें ये सावधानियां

टैटू जब बन जाए उसके बाद उसे साफ कपड़े या टिशू से ढककर रखें ताकि धूप, धूल और मिट्टी से बचा जा सके। घर पहुंचने पर आर्टिस्ट द्वारा बताए गए किसी एंटी-बैक्टीरियल साबुन या लिक्विड से टैटू वाली जगह को साफ करें। इस हिस्से को मॉइस्चराइज रखें और टाइट कपड़े पहनने से बचें ताकि टैटू की जगह पर रगड़ न लगे।

ये भी पढ़ें- Work Pressure Solution : दफ्तर हो या घर, न लें वर्क प्रेशर.. जानिए इसको हैंडल करने के कुछ सरल तरीके

संबंधित खबरें...

Back to top button