अंतर्राष्ट्रीयगैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरव्यापार जगत

“मेक इन इंडिया” आईफोन बनाएगी टाटा, विस्ट्रॉन प्लांट का किया अधिग्रहण, 1000 करोड़ में हुई डील

बिजनेस डेस्क। भारत में अब टाटा ग्रुप आईफोन बनाएगा। इतना ही नहीं भारत में निर्मित आईफोन पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट भी होगा। शुक्रवार को त्योहार के दौर में ये खबर सामने आई। टाटा ग्रुप ने ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन का अधिग्रहण कर लिया है। विस्ट्रॉन ने 2008 में डिवाइस रिपेयरिंग कंपनी के रूप में भारतीय मार्केट में कदम रखा था। बाद में कंपनी ने 2017 में एप्पल के लिए आईफोन का प्रोडक्शन शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) ने विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को 125 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1000 करोड़ रुपए में खरीदा है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

इस डील की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है। मंत्री ने बताया कि टाटा ग्रुप ढाई साल के अंदर डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में एप्पल के आईफोन बनाना शुरू कर देगा। मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने “X” पर लिखा, कि “विस्ट्रॉन का ऑपरेशन संभालने के लिए टाटा टीम को बधाई।”

टाटा की डील को लेकर मंत्री राजीव चंद्रशेखर का मैसेज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

विस्ट्रॉन का 4800 करोड़ का है वैल्यूएशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल की शर्तों और भारत की व्यावसायिक नीति के कारण कंपनी लगातार नुकसान उठा रही थी। लगातार बढ़ते घाटे से उबरने का रास्ता न देख कंपनी ने अपने राइट्स बेच दिए। विस्ट्रॉन की कर्नाटक के कोलार इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री का ग्लोबल मार्केट में 60 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4800 करोड़ का वैल्यूएशन है। इस डील को लेकर टाटा ग्रुप की कंपनी के साथ एक साल से बातचीत चल रही थी। इस फैक्ट्री में ही आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग की गई थी। फैक्ट्री में फिलहाल 10,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

 

ये भी पढ़ें – शरद पूर्णिमा पर धौलपुर से आया 2 लाख 30 हजार का सवा 9 क्विंटल मावा जब्त, मिलावट का संदेह, जांच के लिए भेजे सैंपल, 5 दुकानों पर भी कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button