
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने कम समय में ही अपनी एक खास पहचान बना ली है। हाल ही में शहनाज दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। जहां उन्हें एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल अपनी सक्सेस का क्रेडिट सिद्धार्थ शुक्ला को देती दिख रही हैं।
शहनाज ने सिद्धार्थ को डेडिकेट किया अवॉर्ड
दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अर्चीवर्स अवॉर्ड फंक्शन से शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अवॉर्ड लेने के बाद शहनाज कहती हैं, ‘मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और टीम को बिल्कुल भी डेडिकेट नहीं करूंगी, क्योंकि ये मेरी मेहनत है। तू मेरा है और मेरा ही रहेगा, ठीक है। एक चीज और, मैं एक एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिये। मेरे पे इतना इंवेस्ट किया कि आज मैं यहां पे पहुंच गई हूं। सिद्धार्थ शुक्ला ये तुम्हारे लिये है।’
शाहनाज की स्पीच ने फैंस को किया इमोशनल
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं रोना बंद नहीं कर सकता.. काश सिड भाई यहां होते’। दूसरे ने लिखा, ‘वो होता तो वहीं बैठकर जोर-जोर से हंस रहा होता और खुशी से शर्मा रहा होता। तुम बहुत बहादुर हो शहनाज’। फैंस इसी तरह के कमेंट्स कर शहनाज पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
‘बिग बॉस 13’ में हुई थी दोनों की मुलाकात
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। फैंस दोनों को प्यार से सिडनाज बुलाते थे। दोनों की काफी अच्छी दोस्ती थी, इसके अलावा शहनाज कई बार खुलकर सिद्धार्थ से प्यार का इजहार करती थीं। वहीं सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। इसके अलावा शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं।