इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

धार में हादसा : ट्रांसफार्मर से टकराया टैंकर, गाड़ियों में लगी आग, 2 की मौके पर मौत

धार जिले में एक भीषण हादसा हो गया। बाग थाना क्षेत्र की बस स्‍टैंड पर घाटी से उतरते समय सीमेंट से भरे टैंकर के ब्रेक फेल हो गए। टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गया। हादसे में बिजली के तार सड़क पर गिर गए और करंट लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हो गए है।

आगजनी में बाइक जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक, बाग बस स्‍टैंड पर ये हादसा सोमवार सुबह हुआ है। सीमेंट की बोरियों से भरे टैंकर के ब्रेक फेल हो गए, घाटी की ढलान पर सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। टैंकर ने सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को भी तोड़ दिया और बिजली के तार गिरने से आगजनी की घटना भी हुई। इस आगजनी में कुछ बाइक जलकर खाक हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई।

ग्रामीणों ने बड़ा हादसा होने से रोका

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से बाइक में लगी आग को काबू में किया गया। हालांकि, ग्रामीणों ने इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ को एक और झटका : छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, बीजेपी में हुए शामिल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button