भोपालमध्य प्रदेश

CM हाउस के सामने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का धरना, सीएम से मिलने का समय मांगा था

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना दिया। दिग्जिवय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सिंचाई परियोजना के डूब प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर पिछले दिनों मिलने का समय मांगा था, लेकिन उनके कार्यालय ने समय देने के बाद निरस्त कर दिया। शुक्रवार को वे पूर्व में दिए समय के मुताबिक अपने सरकारी निवास से सीएम हाउस के लिए निकले और जब पुलिस ने उन्हें रोक लिया तो वे वहीं धरने पर बैठ गए।

मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठे।

मीडिया पर भड़के कमलनाथ

जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्टेट हैंगर पर आज मुलाकात हुई है। इसके बाद दिग्विजय सिंह से कमलनाथ ने धरनास्थल पर मुलाकात की। बता दें कि कमलनाथ से जब मीडिया द्वारा उनसे पूछा कि शिवराज उनसे मिल लिए, लेकिन दिग्विजय सिंह को मिलने के लिए समय नहीं दिया। इस पर गुस्सा होते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज ने उन्हें समय नहीं दिया, सिर्फ स्टेट हैंगर पर उनकी मुलाकात हुई थी।

स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात।

पुलिस ने रोका

CM हाउस से करीब 1 किलोमीटर पहले ही पुलिस ने दिग्विजय सिंह को रोक दिया गया। बता दें कि पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर रखी है। जिसके बाद दिग्विजय यहां समर्थकों के साथ दूरदर्शन केंद्र के सामने ही धरने पर बैठ गए। छिंदवाड़ा से भोपाल लौटे पूर्व सीएम कमलनाथ भी डूब प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के लिए धरने में शामिल हुए। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस डूब प्रभावितों के साथ है।

दिग्विजय सिंह ने लिखित में मांगा समय

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से मांग की है कि हमें लिखित अपॉइंटमेंट चाहिए। क्योंकि वे कई बार समय देकर मुकर गए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि टेलीफोनिक अपॉइंटमेंट पर मुख्यमंत्री ध्यान नहीं देते।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button