
इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने रविवार को सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरोह को बेनकाब किया है। पुलिस ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। चारों आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल, लैपटॉप व नकदी सहित 31 लाख 10 हजार 250 रुपए का माल बरामद किया है। चोर शहर में कपड़े की फेरी लगाकर सूने मकानों की रेकी करते थे और फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
देखें वीडियो….
क्या है पूरा घटनाक्रम
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, फरियादी राजकुमार पिता बद्रीप्रसाद निवासी पीस पाइंट लिम्बोदी, धनश्यामदास पिता गोविन्द सोमानी नि. सिल्वर स्प्रिंग एवं विजय पिता जयनारायण निवासी 125 वी सूरज विहार कॉलोनी लिम्बोदी इंदौर ने उनके घरों से सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी रुपए चोरी होने की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 172/24, 38/24, अप. क्र. 195/24, अप.क्र. 220/24,अप. क्र. 252/2024 धारा 457,380 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसके अलावा जोन-1 के थाना राऊ के अप. क्र. 132/24 अप.क्र. 113/24, थाना राजेन्द्रनगर के अप.क्र. 12/24 तथा थाना एरोड्रम के अप क्र. 249/23, अप.क्र. 14/24 में नकबजनी के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।
पुलिस ने महिला समेत 4 को पकड़ा
पुलिस ने उक्त चोरी की घटनाओं को लेकर एक टीम गठित की और मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर 4 शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने यूपी के बिजनौर के रहने वाले आरोपी मेहबूब पिता अब्दुल हमीद (52), मोहम्मद रियाज पिता मोहम्मद यासीन (32), मोहम्मद सलमान पिता मेहबूब (28) और आरोपी हीना (35) को गिरफ्तार किया। बदमाशों के खिलाफ अन्य थानों में भी कई चोरी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराध दर्ज हैं। फिलहाल, आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
31 लाख से ज्यादा का माल बरामद
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कपड़े की फेरी लगाकर सूने मकानों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। घटना के बाद वापस बिजनौर चले जाते थे और चुराया माल बेचकर 7-8 माह बाद पुनः इंदौर आकर इसी प्रकार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते। पुलिस ने आरोपियों से चुराये गए सोने-चांदी के आभूषण, 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व नकदी रुपए समेत 31 लाख 10 हजार 250 रुपए का माल बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : प्रधान आरक्षक और आरक्षक की रहस्यमय मौत, बीयर पीने के बाद हुई खून की उल्टियां; पुलिस के हिसाब से…
One Comment