भोपालमध्य प्रदेश

गुना में छेड़छाड़ के शक में तालिबानी सजा: युवक को सड़क पर घसीटा, हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पीटा

मप्र के गुना जिले में छेड़छाड़ के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की के परिवार वालों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बम रखने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नानाखेड़ी इलाके का है मामला

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के नानाखेड़ी इलाके का है। साहू परिवार ने सामने रहने वाले अजय धाकड़ पर आरोप लगाया कि वह उनके घर की बच्ची से छेड़खानी करता है। दोनों परिवार आमने-सामने रहते हैं। इसी से आक्रोशित होकर गुरुवार को लड़की के परिवार वाले अजय धाकड़ के घर पहुंच गए और उसे खींचकर बाहर ले आए।

लड़की ने भी बरसाईं लाठियां

लड़की के परिवार वालों ने अजय के हाथ पैर बांध दिए और सड़क पर घसीट-घसीटकर लाठी-डंडों से पीटा। लड़की ने भी अजय के पैरों पर जमकर लाठियां बरसाईं। अजय की पत्नी और बच्चे छोड़ देने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। यहां तक की महिलाओं ने भी उसे लाठियों से पीटा। पिटाई के समय किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें: MP में नाम बदलो अभियान: होशंगाबाद के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने की इन जगहों के नाम बदलने की मांग

पुलिस वीडियो की कर रही जांच

वीडियो में व्यक्ति पर लाठियां बरसाती लड़की नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कार्रवाई की बात कर रही है। कैंट थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि इस वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन की सौगात, सीएम शिवराज बोले- अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ियां होंगी सम्मानित

संबंधित खबरें...

Back to top button