
भोपाल। कोविड के बाद हार्ट अटैक और उससे अचानक मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लोग एक्सरसाइज, डांस, काम करते यहां तक सोते-सोते भी कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में इंदौर में एक युवा डॉक्टर को बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। यही नहीं 35 साल के रोहित को कार चलाने के दौरान सीने में दर्द हुआ। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार को मौत हो गई। इसी तरह पिछले सप्ताह बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह चक्कर आने के बाद तलैया इलाके में सड़क किनारे बैठ गया था, मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बीते एक साल में भोपाल में ही 22 से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। चिंता इसलिए भी हैं, क्योंकि डॉक्टर्स भी इन मौतों की सही वजह नहीं जान पा रहे हैं। इन मौतों में 30 फीसदी मामले ऐसे भी है, जिन्हें पहले हार्ट की हिस्ट्री भी नहीं थी। 60 फीसदी मामलों में मरने वाले व्यक्ति एक्सरसाइज करने वाले या अपनी सेहत का खयाल रखने वाले थे। ऐसे में यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर हार्ट अटैक से अचानक होती मौतों से कैसे बचा जाए।
कोविड के बाद थ्रोम्बोसिस के मामले बढ़े
गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आरएस मीणा का कहना है कि कोविड के बाद अचानक होने वाली मौतें बढ़ रही हैं। ऐसा पहली बार सामने आ रहा है कि बिना किसी कारण आर्टरी में थ्रोम्बोसिस बन रहा है। हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा कोविड के कारण हो रहा है। हालांकि इस पर अभी रिसर्च का काम चल रहा है।
स्मोकिंग, एल्कोहलिक होना बड़ा खतरा
सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. किसलय श्रीवास्तव के मुताबिक, थ्रोम्बोसिस अधिक वर्कलोड, खराब लाइफ स्टाइल के साथ ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी के कारण भी बनता है। स्मोकिंग और एल्कोहलिक आदत भी अचानक मौत का कारण मानी जा सकती हैं, लेकिन कुछ लोगों की जान गई है, जिन्हें कोई शौक नहीं था। कोविड के बाद हार्ट में होमोसिस्टिन नामक प्रोटीन भी बढ़ा हुआ मिल रहा है, जो हार्ट अटैक का प्रमुख कारण होता है।
हाल ही में सामने आए इस तरह के कई मामले
हाल ही में मध्य प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां युवाओं की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हुई है। विदिशा में एक शादी समारोह में इंदौर की परिणिता जैन को स्टेज पर डांस करते वक्त साइलेंट हार्ट अटैक आया था। श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे प्रदीप जाट को तोरण मारने के बाद साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। उज्जैन में एक शादी समारोह के दौरान नागदा निवासी 16 साल के सुनील की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई।
तनाव और अत्यधिक एक्सरसाइज से बचें
- तनाव से पूरी तरह दूर रहने की कोशिश करें, खुश रहें।
- एक्सरसाइज से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें कि कितने समय और किस हद तक करनी है।
- एल्कोहल, स्मोकिंग से बचें।
- नियमित जांच कराएं और जेनेटिक हिस्ट्री वाले परिवार विशेष ध्यान रखें।
- जिन लोगों को कोविड हो चुका, उन्हें सतर्कता बरतने की जरूरत है।
ये लोग भी हुए हार्ट अटैक के शिकार
- डॉ. सीएस जैन, पार्टी में डांस करने के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत।
- अमित मालवीय, 28 साल का खाना खाया और नींद में ही मौत।
- डॉ. अरुण पटैया, आईसीयू में प्रेक्टिस के दौरान हार्ट अटैक आया और मौत।
- डॉ. दीपक शर्मा, 25 साल उम्र, रात में ड्यूटी के दौरान अटैक आने से मौत।
- मुकेश बंसल, टिफिन सेंटर में खाना खाते समय हार्ट अटैक टेबल पर ही मौत।
ये भी पढ़ें- झाबुआ में डीजे बैन के खिलाफ सड़क पर उतरे संचालक, हाईवे जाम कर किया हंगामा