Bangladesh Jet Crash Update : ढाका में स्कूल पर क्रैश हुआ बांग्लादेश एयरफोर्स का फाइटर जेट, 19 की मौत, 160 से ज्यादा घायल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका सोमवार को एक भयावह विमान हादसा हो गया। बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट उत्तरा इलाके के मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 16 छात्रों, 2 शिक्षकों और पायलट की मौत हो गई, जबकि 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सरकार ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
Mithilesh Yadav
21 Jul 2025


