इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Happy New Year 2025 : इंदौर में नए साल के जश्न पर पुलिस अलर्ट, ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी, मुख्य चौराहों पर पुलिस-पीएसी तैनात

इंदौर। शहर में नए साल के जश्न और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। मुख्य चौराहों पर पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिए गए हैं। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, साथ ही पांच स्पेशल लाइव सीसीटीवी वॉचिंग वाहनों से भी निगरानी की जाएगी।

इस बार इंदौर पुलिस ने हाई-टेक निगरानी के साथ-साथ त्वरित कार्रवाई के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस का कहना है कि नए साल का जश्न शांति और सुरक्षा के साथ मनाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।

हुड़दंग पर नजर रखेगी पेट्रोलिंग टीम

दरअसल, नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की रात इंदौर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। शहरी सीमा पर हर आने-जाने वाले वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है। बता दें कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को युवाओं में जश्न का खास क्रेज देखा जाता है, लेकिन कई बार ये उत्सव हुड़दंग और कानून-व्यवस्था के उल्लंघन का कारण बन जाते हैं। इसे रोकने के लिए चारों जोन में 10-10 वाहनों की पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई है। ये टीम शहर के होटल, रेस्टोरेंट और पब जैसे स्थानों पर नजर रखेगी, जहां नए साल की पार्टियां आयोजित की जा रही हैं।

देखें वीडियो…

महिला पुलिसकर्मियों को भी किया शामिल

डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में नशाखोरी और हुड़दंग के मामलों को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष कदम उठाए गए हैं। शहर में नशाखोरी कर युवतियां भी उत्पाद मचाती है इस लिहाजा से महिला पुलिसकर्मियों को भी पेट्रोलिंग दल में शामिल किया गया है। तय समय सीमा के बाद किसी भी रेस्टोरेंट, शराब की दुकान या सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीने या डीजे बजाकर पार्टी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पलासिया और विजयनगर ज्यादा आते हैं युवा

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, शहर के पलासिया और विजयनगर इलाकों में कई पब और बियर बार हैं, जहां सबसे ज्यादा युवा नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं। यही कारण है कि इन क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष निगरानी के इंतजाम किए हैं। ड्रोन के अलावा, पांच विशेष वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।

वाहन में लगे सीसीटीवी कैमरे

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष ड्रोन के जरिए विजयनगर और पलासिया में निगरानी की गई थी। इस बार पांच ऐसे वाहन तैयार किए गए हैं, जिनमें चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। ये वाहन कंट्रोल रूम से सीधे मॉनिटर किए जाएंगे, ताकि किसी भी अनहोनी या कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2025 : न्यू ईयर पर करनी है शराब पार्टी? प्रशासन से लेना होगा लाइसेंस, आबकारी विभाग करेगा कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button