जबलपुरमध्य प्रदेश

MP में भीषण सड़क हादसा: पहाड़ी से उतरते समय ट्रेलर से टकराई बस, 15 लोगों की मौत; दिवाली मनाने घर लौट रहे थे सभी

मध्य प्रदेश के रीवा के पास नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हुई, जबकि करीब 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यूपी पासिंग बस हैदराबाद से चलकर जबलपुर और रीवा के रास्ते प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रही थी। उसी दौरान रात करीब 11.30 बजे रीवा से 70 किमी दूर सोहागी पहाड़ पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस पहाड़ से नीचे उतरते वक्त ट्रक से जा टकराई। बस में 55 लोग सवार थे। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों में ज्यादातर लोग मजदूर हैं। सभी दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे।

शुरुआती जांच में सामने आई ये बात

शुरुआती जांच में सामने आया है कि, सड़क पर आगे चल रहे किसी और वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी। इसी दौरान पीछे तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ट्रक में जा घुसी, क्योंकि टक्कर सीधी थी इसलिए बस के केबिन में बैठे लोगों के साथ-साथ आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की भी मौत हो गई। हालांकि, हादसे की वजह का पता नहीं चला है।

ट्रेलर का ड्राइवर और क्लीनर फरार

SP नवनीत भसीन ने बताया, ‘ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में आशंका है कि ट्रेलर भी आगे जा रहे वाहन से टकराया होगा। ट्रेलर ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाए होंगे, इतने में पीछे से आ रही बस ट्रेलर में घुस गई। ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं।’ फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

सुहागी पहाड़ में हुए बस हादसे की सूचना के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट से हेल्पलाइन नंबर 8319706674 जारी किया गया है, जिनमें फोन कर घटना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

CM शिवराज ने की योगी आदित्यनाथ से बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस हादसे से अवगत कराया। CM ने कहा कि घायलों के बेहतर इलाज और मृतकों के पार्थिव शरीरों को ससम्मान प्रयागराज भेजने के निर्देश रीवा प्रशासन को दिए हैं। रीवा जिला प्रशासन के अधिकारी, प्रयागराज जनपद के आला अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button